Hanuman Chalisa in Hindi | श्री हनुमान चालीसा

सम्पूर्ण भारतवर्ष में बड़ी श्रद्धा के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता हैं। Hanuman Chalisa का पाठ करना सभी प्रकार की दुविधाओ का निवारण करने के साथ ही धार्मिक श्रद्धा को बढ़ाता है. Shree Hanuman Chalisa Lyrics, हनुमान चालीसा लिखत में (लिरिक्स) वीडियो, PDF, ऑडियो फॉर्मेट में प्राप्त किया जा सकता है। इस लेख में हम आपको हनुमान चालीसा का पाठ हिंदी में, हनुमान चालीसा हिंदी में अर्थ सहित, ऑडियो फॉर्मेट में उपलब्ध करवाएंगे। साथ ही Hanuman Chalisa PDF in Hindi भी उपलब्ध करवाई जा रही है। गोस्वामी तुलसी दास द्वारा रचित प्रसिद्ध चालीसा आपके जीवन में मंगलकारी साबित होगी।
हनुमान चालीसा 40 श्लोकों से रचित है। श्री हनुमान जी की महिमा का गुणगान व सामर्थ्य को चालीसा के रूप में स्तुति की जाती है। इसका पाठ भक्तियुक्ति और श्रद्धाभाव से करना श्रेष्ठ माना जाता है. हिन्दू धर्म में हनुमानजी की पूजा के एक महत्वपूर्ण प्रयास में Hanuman Chalisa सर्वश्रेठ है।

हनुमान चालीसा लिखत में

श्रीगुरु चरण सरोज रज, निज मनु मुकुरु सुधारि ।
बरनऊँ रघुवर विमल जसु, जो दायकु फल चारि ॥


बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरो पवन कुमार ।
बल बुद्धि विद्या देहु मोहिं, हरहु कलेश विकार ॥

जय हनुमान ज्ञान गुन सागर । जय कपीस तिहुँ लोक उजागर ॥
राम दूत अतुलित बल धामा । अंजनिपुत्र पवनसुत नामा ॥


महावीर विक्रम बजरंगी । कुमति निवार सुमिति के संगी ॥
कंचन बरन विराज सुवेसा । कानन कुण्डल कुंचित केसा ॥


हाथ बज्र औ ध्वजा विराजै । काँधे मूँज जनेऊ साजै ॥
शंकर सुवन केसरीनंदन । तेज़ प्रताप महा जग बंदन ॥


विद्यावान गुनी अति चातुर । राम काज करिबे को आतुर ॥
प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया । राम लखन सीता मन बसिया ॥


सूक्ष्म रूप धरि सियहीं दिखावा । बिकट रूप धरि लंक जरावा ॥
भीम रूप धरि असुर सँहारे । रामचन्द्रजी के काज सँवारे ॥


लाय सजीवन लखन जियाये । श्री रघुबीर हरषि उर लाये ॥
रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई । तुम मम प्रिय भरतहि समभाई ॥


सहस बदन तुम्हरो जस गावै । अस कहि श्रीपति कण्ठ लगावै ॥
सनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा । नारद सारद सहित अहीसा ॥


जम कुबेर दिगपाल जहाँ ते । कबि कोबिद कहि सके कहाँ ते ॥
तुम उपकार सुग्रीवहिं कीन्हा । राम मिलाय राजपद दीन्हा ॥


तुम्हरो मन्त्र विभीषन माना । लंकेश्वर भये सब जग जाना ॥
जुग सहस्त्र जोजन पर भानु । लील्यो ताहि मधुर फल जानु ॥


प्रभु मुद्रिका मेलि मुख माहीं । जलधि लाँघि गये अचरज नाहीं ॥
दु्र्गम काज जगत के जेते । सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते ॥


राम दुआरे तुम रखवारे । होत न आज्ञा बिनु पैसारे ॥
सब सुख लहैं तुम्हारी सरना । तुम रक्षक काहू को डरना ॥


आपन तेज़ सम्हारो आपै । तीनों लोक हाँक तें काँपै ॥
भूत पिसाच निकट नहिं आवै । महावीर जव नाम सुनावैं ॥


नासै रोग हरै सब पीरा । जपत निरंतर हनुमत बीरा ॥
संकट ते हनुमान छुड़ावै । मन क्रम वचन ध्यान जो लावै ॥


सब पर राम तपस्वी राजा । तिनके काज सकल तुम साजा ॥
और मनोरथ जो कोई लावै । सोई अमित जीवन फल पावै ॥


चारो जुग परताप तुम्हारा । है परसिद्ध जगत उजियारा ॥
साधु संत के तुम रखबारे । असुर निकंदन राम दुलारे ॥


अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता । अस वर दीन जानकी माता ॥
राम रसायन तुम्हरे पासा । सदा रहो रघुपति के दासा ॥


तुम्हरे भजन राम को पावै । जनम जनम के दु:ख बिसरावै ॥
अंत काल रघुवर पुर जाई । जहाँ जन्म हरिभक्त कहाई ॥


और देवता चित्त न धरई । हनुमत सेइ सर्व सुख करई ॥
संकट कटै मिटै सब पीरा । जो सुमिरे हनुमत बलबीरा ॥


जै जै जै हनुमान गोसाईं । कृपा करहु गुरुदेव की नाई ॥
जो सत बार पाठ कर कोई । छूटहि बंदि महासुख होई ॥


जो यह पढै हनुमान चलीसा । होय सिद्धि साखी गौरीसा ॥
तुलसीदास सदा हरि चेरा । कीजै नाथ हृदय मँह डेरा ॥

पवनतनय संकट हरन, मंगल मूरति रूप ।
राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप ॥

॥ समाप्त इतिश्री ॥

ॐ नमः हनुमंताये ॐ नमः वासुदेवाये ॐ नमः हरि प्रिय पद्मा
जय बजरंग बली जय श्री सीया राम प्रभु की जय

You Can Read:- Hanuman Chalisa in English

Hanuman Chalisa Image | हनुमान चालीसा फोटो

हनुमान चालीसा को विभन्न प्रारूप में डाउनलोड कर सकते है। आपकी सहायता के लिए हम आपको Hanuman Chalisa Image के रूप में उपलब्ध करवा रहे है. हनुमान चालीसा की फोटो को आप डाउनलोड कर किसी भी हनुमान भक्त को शेयर कर सकते है. इसे शेयर करने के लिए आप निचे दिए गए Social Media शेयर लिंक का उपयोग भी कर सकते है. आगे आप श्री हनुमान चालीसा पाठ को Audio और Video फॉर्मेट में प्राप्त करेंगे इसी के साथ हनुमान चालीसा का हिंदी अनुवाद भी पढ़ेंगे।

Hanuman-Chalisa-Photo-image-Download

Disclaimer

आधिकारीक तौर पर hanumanchalisa.today वेबसाइट द्धारा उपलब्ध डाटा के संबंध में Disclaimer प्रस्तुत किया जा रहा है जिसके मुख्य बिंदु कुछ इस  प्रकार से हैं:-

hanumanchalisa.today का मुख्य उद्देश्य क्या है?

हनुमान चालीसा वेब पोर्टल का मुख्य उद्देश्य अपने सभी हनुमान भक्तों व पाठको को Hanuman Chalisa in Hindi से सभी प्रारूप उपलब्ध करवाए गए है। साथ ही हनुमान मंत्र, पाठ विधि, नियम, व्रत, आवश्यक घरेलू उपाय मंत्र को प्रस्तुत किया जाता है।    

hanumanchalisa.today पर पोस्ट की जाने वाली जानकारीयों का स्रोत (Source of Content) क्या है?

  • हम सभी पाठकों को आश्वस्त करना चाहते है की hanumanchalisa.today वेब पोर्टल पूर्णतया आपकी सेवा में समर्पित है। तथा उपलब्ध जानकारी 100 प्रतिशत शुद्धता के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास रहता है।
  • आपको बता दें कि, hanumanchalisa.today पर कोई भी लेख (Article) किसी की भवना व श्रद्धा को ठेस पहुंचाने हेतू प्रस्तुत नहीं किया जाता है।
  • सभी आर्टिकल जैसे:- हनुमान मंत्र, पाठ विधि, नियम, व्रत, आवश्यक घरेलू उपाय मंत्र धार्मिक व आध्यात्मिक, रूप से समाज कल्याण हेतू उपयोगी व लाभकारी होने की स्थति में ही प्रसारित किए जाते है।
  • लेख में उपलब्ध जानकारी का श्रोत पूर्व विद्वानों, संतों, ऋषियों द्वारा लिखे ग्रंथों, शास्त्रों को ही माध्यम माना गया है।
  • डिजिटल दौर में कुछ जानकारियों को Online Source जैसे:- संस्था की वेबसाइट, संतों, विद्वानों द्वारा जनहित में तैयार की गई सामग्री को प्रमाणित मानकर प्रस्तुत किया जाता है।

hanumanchalisa.today वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री (Published Content) की जिम्मेदारी

  • देखिए वैसे तो hanumanchalisa.today का पूरा प्रयास रहता है कि, हमारे हर आर्टिकल आपको 100 प्रतिशत शुद्ध व प्रमाणिक जानकारी प्राप्त हो। इसके लिए टीम द्वारा पूरी कोशिश की जाती है।
  • हम अपने सभी पाठको से अनुरोध करते है कि, आप hanumanchalisa.today पर प्रकाशित किसी भी उपाय, मंत्र, पूजा विधि, व्रत आदि के संबंध मे कोई भी बड़ा कदम उठाने से पहले अपने स्तर पर सत्ययता (Authentication) की जांच जरूर करें करें।
  • उपाय, मंत्र, पूजा विधि, व्रत आदि का उपयोग से पहले अपने गुरु, माता-पिता से जरूर आज्ञा लें।    
  • hanumanchalisa.today द्धारा किसी भी प्रकार की कोई जिम्मेदार नहीं ली जाती है। क्योंकि, यह केवल एक सूचनार्थ पोर्टल है जहां पर जनहित को ध्यान मे रखते हुए  प्रमाणिक जानकारी प्रदान करने का भरपूर प्रयास किया जाता है। 

AI Content के बारें में

  • hanumanchalisa.today पोर्टल द्वारा आपको आश्वस्त किया जाता है की वेबसाइट पर प्रस्तुत लेख AI (Artificial intelligence) के किसी भी प्लेटफार्म को Use किये बिना प्रकाशित किये जाते है।
  • हम सभी लेख हनुमान मंत्र, पाठ विधि, नियम, व्रत आवश्यक घरेलू उपाय मंत्र अनुभवी लेखकों द्वारा लिखित व प्रमाणित सामग्री को ही महत्व देते है।