हनुमान जी का जन्म स्थान:- रामदूत कहे जाने वाले हनुमान जी का जन्म स्थान को लेकर पूरे भारत में अलग-अलग क्षेत्र जाते हैं I और हनुमान जी के जन्म स्थान को लेकर भी अभी तक विवाद बना हुआ है I एक विषय से स्थान नहीं है यह दावा किया जा सके कि यहीं पर Hanuman Ji Ka Janm Sthan हुआ था I हम आपको उनके जन्म स्थान से जुड़े विवादों के बारे में बताने वाले हैं कि भारत में किन-किन जगहों को लेकर यह दावा किया जाता है कि यहां पर श्री हनुमान जी का जन्म हुआ था I
Table of Contents
हनुमान जी का जन्म स्थान | Hanuman Ji Ka Janm Sthan
आंध्र के तिरुमाला देवस्थान के दावे को कर्नाटक के शिव मोगा स्थित रामचंद्रपुर मठ ने खारिज करके कहा था I कि हनुमान जी का जन्म कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में तीर्थ स्थल गोकर्ण में हुआ था I बेंगलुरु के पास स्थित गोकुल पहले से ही एक तीर्थ स्थल रहा है I और इस स्थान पर बहुत प्राचीन मंदिर है I
हनुमान जी का जन्म हकोप्पल जिले के पास किष्किंधा में अंजनाद्रि पहाड़ी पर हुआ था I रामचंद्र के प्रमुख राघवेश्वर भारती अपनी बात के प्रमाण के तौर पर रामायण का ही हवाला देते हैं I उनके मुताबिक रामायण में भगवान हनुमान ने सीता से कहा था कि उनका जन्म स्थान समुद्र के पार गोकर्ण में हुआ है I बागेश्वर भारती ने कहा रामायण में जो प्रमाण मिले हैं उसके मुताबिक हम रह सकते हैं कि गोकुल हनुमान जी के जन्म भूमि और किष्किंधा में अंजनाद्रि कर्मभूमि है I
आंध्र प्रदेश का दावा
आंध्र प्रदेश के तिरुपति तिरुमला देवस्थानम बोर्ड ने घोषणा की है कि हनुमान जी का जन्म आकाश गंगा जल प्रताप के नजदीक जपाली तीर्थ में हुआ था I देवस्थान के द्वारा राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुरलीधर शर्मा की अध्यक्षता में बनाई गई I पंडित परिषद ने हनुमान जन्म स्थान के संबंध में एक शोध पत्र तैयार करके रिपोर्ट बनाई थी I यह पहाड़ी तिरुमला की सात पहाड़ियों में से एक है I
Hanuman जी के जन्म को लेकर किए गए सभी गांव में आंध्र प्रदेश का दावा सबसे ज्यादा सही माना जाता है क्योंकि इस दावे को पूरे वैज्ञानिक आधार पर और पौराणिक इतिहास के आधार पर स्थित किया गया है I भारत में और भी अन्य जगह है जहां पर हनुमान जी के जन्म का दावा किया जाता है
अन्य स्थान जहां पर हनुमान जी का जन्म स्थान
वैज्ञानिकों के अनुसार गुजरात के डांग जिला में नवसारी की एक गुफा में हनुमान जी का जन्म हुआ था I तो कुछ के अनुसार हरियाणा में कैथल में हुआ थाऔर कुछ लोग मानते हैं I कि झारखंड के गुमला जिले के अंजनगांव की एक गुफा में उनका जन्म हुआ था I जबकि कुछ के अनुसार महाराष्ट्र के त्रंबकेश्वर से 7 किलोमीटर दूर अंजनेरी में उनका जन्म हुआ था I
हनुमान जी के जन्म स्थान को लेकर अभी तक विवाद बना हुआ है उनके जन्म स्थान को लेकर सभी संतो से अलग-अलग मानता है पिछले कई सालों से यह विवाद यूं ही बना हुआ है I सभी संत किसी की स्थान पर एक मत नहीं हो पा रहे हैं I
ये भी पढ़े :-
हनुमान जी की तीनों पत्नियों के नाम