हनुमान जी के टोटके: मनोकामना पूर्ति के लिए अपनायें ये चमत्कारिक टोटके

हनुमान जी के टोटके:- आप सभी यही सोचते होंगे कि इस वैज्ञानिक युग में टोटके जैसी कोई चीज सफल है? अपने भारत में इतने मंदिर है, बन रहे है, बनेंगे। कहा से बन रहे, कोन बना रहा। आखिर कुछ ना कुछ तो ऐसा चमत्कार है जहां भारत जैसे समझदार लोग ऐसे काम करने को तत्पर रहते है वरना जो डॉक्टर सही इलाज नहीं करता उसके पास कोई नही जाता है।  आप यह तो जानते ही होंगे की इस देश में राम भक्त हनुमान जी के हर जगह मंदिर है। आज हम आपको बताएंगे की हनुमान जी के टोटके भी अपनी मनोकामना पूरी करने में पूर्णतया सक्षम है। आइए हम आपको Hanuman Ji Ke Totake से अवगत कराते है।

हनुमान जी के टोटके | Hanuman Ji Ke Totake

यदि किसी को संतान नहीं हो रही हो तो मंगलवार के दिन स्नान आदि के बाद एक जटा वाला नारियल और सवा मीटर लाल कपड़ा लें। इसके बाद नारियल पर लाल कपड़े को लपेट दें। इसके बाद इस नारियल को हनुमान जी के मंदिर में चढ़ा दें। इसके बाद घर में किसी उचित स्थान पर बैठकर हनुमानाष्टक का पाठ करें। परिवार को सुख-समृद्ब बनाए रखने के लिए, बुरी नजर से बचाने के लिए मंगलवार के दिन एक छोटा-सा मिट्टी का बर्तन ले आएं। इसके बाद इस बर्तन में शहद रखे, और  ढक्कन लगाकर हनुमान जी के मंदिर में रख आए । हमेशा घर में सुख,शांति एवम समृद्धि बनी रहेगी और नकारात्मक  हमेशा दूर रहेगी।

हनुमान जी के 4 चमत्कारिक टोटके

एक कहावत है चमत्कार को नमस्कार। बिल्कुल सही बात है की जहां चमत्कार होगा वहां सभी झुकते है। कलयुग में इस दुनिया में जीवंत एवम कार्य सिद्ध का दायित्व श्री हनुमान जी को सौंपा गया है। अनेक तरीको से हनुमान जी को खुश करने के लिए की गई उपासना या सिद्ध करने के उपाय है। इन्ही उपायों से परिवार संबधी समस्या, आर्थिक समस्या, किसी के द्वारा परेशान करने की समस्या, आज के युग के आसुरी कार्य की समस्या से छुटकारा मिलता है। ये अनेकों उपाय ही हनुमान जी के चमत्कारिक टोटके है। हम आपको हनुमान जी के 4 चमत्कारिक टोटके बता रहे है। जिन्हे विधिवत करने से चाही गई मनोकामना शीघ्र पूर्ण होती है।

  1. किसी काम को करने में किसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है और कोई न कोई बाधा आ रही हो तो मंगलवार के दिन एक मौली लेकर हनुमान जी के मंदिर जाएं और उनके चरणों में रख दें। इसके बाद हनुमान जी के चरणों से सिंदूर लेकर माथे पर तिलक लगाएं। फिर वहां रखी मौली से एक लंबा धागा निकालें और हाथ की कलाई में बांध लें और बची हुई मौली को वहीं रखा रहने दें। अद्भुत चमत्कार दिखाई देगा।
  2. अपने कार्यों की गति को बनाए रखने के लिए या किसी खास काम में सफलता सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार के दिन सफेद कागज और केसरिया सिंदूर लें। अब इसमें थोड़ा चमेली का तेल मिलाएं, सफेद कोरे कागज पर भगवान श्री राम का नाम लिखें। बता दें कि इस पर 11 बार प्रभु श्री राम का नाम लिखना है. अब इसे सूखने के बाद मोड़कर अपने पर्स में रख लें।
  3. अगर किसी व्यक्ति को अक्सर रात में बुरे सपने आते हैं जिससे वह डर जाता है और ठीक से सो नहीं पाता तो यह उपाय करना चाहिए। इसमें हरे नींबू को उस व्यक्ति के तकिए के नीचे रख दें। जब नींबू सूख जाए तो इसे हटा दें और एक नया हरा नींबू रख दें। ऐसा लगातार 5 बार करने से बुरे सपने आने बंद हो जाएंगे और अच्छी नींद आना शुरु हो जाएगी।
  4. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगलवार के दिन लाल कपड़े में नारियल बांधकर हनुमान मंदिर या किसी नदी में प्रवाहित कर दें। ऐसा आप लगातार सात मंगलवार तक करते रहें। मंगलवार के दिन ये टोटका करने से कुंडली में मंगल की स्थिति मजबूत होती है, जिससे मंगल दोष दूर होता है। साथ ही भय और परेशानियों से भी राहत मिलती है।

मनोकामना पूर्ति के हनुमान जी के उपाय

आधुनिक युग में सभी व्यक्तियों को सभी तरह के भौतिक, मानसिक शांति के संसाधन की मनोकामना रहती है। इस पूर्ति के लिए मनोकामना पूर्ति के हनुमान जी के उपाय बताना चाहेंगे जिससे आपके Life में हमेशा के लिए भौतिक एवम मानसिक सुख शांति बनी रहे। अपने परिवार की खुशियां बरकरार रखने के लिए मंगलवार के दिन स्नान आदि के बाद चमेली के फूल लें । इनकी माला बनाएं और हनुमान जी के मंदिर में जाकर माला अर्पित कर दें। इसके साथ ही परिवार की खुशियों की प्रार्थना करे। दीपक एवम धूप बत्ती प्राथना  के समय प्रज्वलित रहनी चाहिए।

रोग दूर करने के हनुमान जी के टोटके

कई बिमारिया ऐसी है जिनका इलाज Hospital से नही होता है ऐसे रोग दूर करने के हनुमान जी के टोटके की जानकारी आज हम आपको देने जा रहे हैं जिसका उपयोग अगर आप सही विधि विधान और सच्ची श्रद्धा के साथ करते हैं तो बड़े से बड़े और असाध्य रोग भी इन टोटकों से ठीक हो सकते हैं। आज के इस टोटके को शुरू करने से पहले किसी भी रोग को ठीक करने के लिए टोटके या मंत्र का उपयोग करने से पहले किसी अच्छे चिकित्सक से अपनी जांच कराएं। इस Rog Dur Karne Ke Hanuman Ji Ke Totake का इस्तेमाल केवल मंगलवार या शनिवार को ही करें ।

सबसे पहले चांदी या लकड़ी की एक हनुमान जी की प्रतिमा को अपने घर में विधि विधान से स्थापित करें और उसके पश्चात हनुमान जी के प्रतिमा के सामने नैवैध, पीले पुष्प, सिंदूर, बेसन के लड्डू, धूप, अगरबत्ती और एक तांबे के लोटे में थोड़ा सा जल और उसमें कुछ तुलसी के पत्ते डालकर हनुमान जी की प्रतिमा के सामने समर्पित करें और उनकी विधि पूर्वक पूजा अर्चना करें और रोगी को हनुमान जी की प्रतिमा के सामने बैठा कर नीचे दिए गए मंत्र का 1001 बार जाप कराएं। अगर रोगी मंत्र जाप करने में असमर्थ है तो रोगी का कोई सगा संबंधी या रिश्तेदार भी इस मंत्र का जाप रोगी के लिए कर सकता है।

ॐ नमो भगवते आंजनेयाय ।
जन्‍मान्‍तर पापं व्‍याधिरूपेण ।
तच्‍छान्ति बाधते महाबलाय स्‍वाहा ॥

मंत्र जाप समाप्त होने के बाद हनुमान जी के सामने रखे तांबे के लोटे को लेकर उसमें रखे जल को रोगी को पिलाएं और साथ ही तुलसी के पत्ते को भी रोगी को प्रसाद के रूप में दें। इस प्रक्रिया को लगातार 11 शनिवार या मंगलवार करने से बड़े से बड़े असाध्य रोग भी हनुमान जी की कृपा से ठीक हो जाते हैं और रोगी एक स्वस्थ और खुशहाल जीवन जी पाता है। मंगलवार को हनुमान जी की आराधना के बाद मंत्र ओम नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा का जाप करें. इस मंत्र के जाप से आप रोग मुक्त होंगे।

हनुमान जी के सिंदूर के टोटके

हम आपको पहले ये बताना जरूरी समझते है कि हनुमान जी को सिंदूर प्रिय क्यों है। माता सीताजी की मांग में सिंदूर देखकर हनुमानजी ने माता से पूछा की आप ये सिंदूर क्यों लगाते हो। माता जी ने जवाब में कहा कि इसे लगाने से अपने स्वामी से प्रेम बढ़ता है एवम उनकी उम्र भी बढ़ती है। तभी अपने स्वामी से प्रेम बढ़ाने एवम लंबी उम्र के लिए अपने पूरे शरीर पर सिंदूर लगा लिया तभी से सिंदूर हनुमान जी को अति प्रिय है। बहुत-से धार्मिक कार्यों में भी सिंदूर का उपयोग किया जाता है। आइए जानते हैं कि वह उपाय किया हैं।

  • सिंदूर हनुमान जी को चढ़ाने का बहुत महत्व है। इससे वह जल्दी प्रसन्न होते हैं। हनुमानजी को पांच मंगलवार और पांच शनिवार को चमेली का तेल और सिंदूर अर्पित करके गुड़ और चने की प्रसाद बांटें। इससे व्यक्ति के जीवन के सभी संकट दूर हो जाते हैं।
  • धन संबंधी परेशानी दूर करने के लिए एक पीपल का पत्ता लें और उस पर लाल सिंदूर से ॐ लिख दें। अब इसे तिजोरी में रख दें। ऐसा कम से कम पांच शनिवार करने से धन संबंधी तंगी दूर हो जाती है।
  • बुधवार की सुबह या शाम को एक पान की पत्ते पर थोड़ा-सा फिटकरी और सिंदूर बांधकर पीपल के पेड़ के नीचे किसी बड़े पत्थर से दबा कर रख आएं। पीछे पलटकर न देखें। यह कार्य 3 बुधवार तक करें। इस उपाय से व्यक्ति के सम्मान में वृद्धि होती है।
  • वास्तु शास्त्र में दरवाजे पर तेल में सिंदूर मिलाकर लगाने से नकारात्मक ऊर्जा घर से दूर रहती है। साथ ही घर में मौजूद वास्तु दोष भी दूर होता है। यह भी कहा जाता है कि दरवाजे पर सिंदूर लगाने से देवी लक्ष्मी की कृपा परिवार पर बनी रहती है।
  • रात को सोते समय पत्नी अपने पति के तकिए के नीचे सिंदूर को एक पुड़िया में बांधकर रख दें। वहीं पति अपनी पत्नी के तकिए के नीचे दो कपूर रख दें। सुबह होते ही सिंदूर की पुड़िया बाहर फेंक दे और कपूर को किसी कमरे में जला दें। इससे पति-पत्नी के जीवन में प्रेम बना रहता है।

मंगलवार के हनुमान जी के टोटके

मंगलवार का दिन ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह को समर्पित है और यह दिन हनुमानजी को अर्पित है। मंगलवार हनुमान जी का प्रिय दिन है। इस दिन हनुमान जी की पूजा एवम टोटके ज्यादा तथा जल्दी Result देते है। हम आपको मंगलवार के हनुमान जी के टोटके अवगत कराने जा रहे है। मंगलवार के दिन सुबह स्‍नानादि के बाद हनुमान मंदिर जाएं और भगवान के सामने घी का दीपक जलाएं। हनुमान जी को चोला चढ़ाएं, माला पहनाएं और लड्डुओं का भोग लगाएं। इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें। इस उपाय को करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं और राह में आने वाली सभी बाधाओं को शीघ्र ही दूर कर देते हैं।

मंगलवार के दिन सुबह और शाम के समय हनुमानजी को दीप दिखाएं। दीप में लाल रंग की बाती का प्रयोग करें अगर लाल रंग की बाती न हो तो घी में थोड़ा सा सिंदूर डाल दें। मंगलवार को 108 तुलसी के पत्तों पर राम नाम लिखकर हनुमानजी को तुलसी माला पहनाएं। यह इतना कारगर उपाय है कि इससे मंगल के सभी प्रतिकूल प्रभाव तो समाप्त होते ही हैं। शनिदेव भी हनुमानजी के ऐसे भक्त पर अपनी कृपा दृष्टि दिखाते हैं और किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाते हैं।

मंगलवार को नींबू के टोटके

व्यापार में नुकसान, वाहन एवम स्वयं की रक्षा और  मां लक्ष्मी की कृपा नहीं मिल रही आपको मंगलवार को नींबू के टोटके के बारे में बताएंगे। मंगलवार के दिन नींबू और हरी मिर्च को अपनी दुकान या शोरूम एवम वाहन के मुख्य द्वार पर लटका दें और हर मंगलवार को इसे बदले। मान्यता है इससे टोने-टोटके का असर नहीं होता और बुरी नजर से छुटकारा मिलता है।

भरपूर मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिलती है तो मंगलवार को एक नींबू और चार लौंग अपने साथ लेकर हनुमान मंदिर में जाएं। मंदिर में पहुंचकर नींबू के ऊपर चार लौंग रखकर हनुमान जी के सामने बैठ कर हनुमान चालीसा का पाठ करें। इसके बाद सफलता के लिए हनुमान जी से प्रार्थना करें। नींबू से अपने काम की शुरुआत करें। ऐसा करने से आपके कार्य में सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।

  • हनुमानजी को तुलसी माला पहनाएं।
  • हनुमानजी को बूंदी प्रसाद भेंट करें।
  • सिंदूर और चमेली से हनुमानजी को तेल लेपन करें।
  • गुड़ चना बंदरों और गाय को खिलाएं।
  • हनुमान चालीसा का दो बार पाठ करें।
  • लाल बाती से घी का दीप हनुमान जी को दिखाएं।

हनुमान चालीसा के टोटके

हनुमान चालीसा के टोटके जीवन में आने वाली सभी समस्या नष्ट करते है। जीवन में आर्थिक समस्याएं हर परिवार में आती है। तो हनुमान चालीसा पढ़ने से दूर होंगे सभी कष्ट। हम सुबह उठकर एक बार अवश्य पढ़ें। इससे आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है। हनुमान चालीसा का पाठ करने से डर दूर होता है। ऐसे में किसी भी तरह के भय और दुश्मनों के भय से बचने के लिए इसका पाठ आवश्यक है।

    जब हम  40 दिनों तक हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो इस दौरान कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। परन्तु जब यह आप का 40 दिन का पाठ पूरा हो जाता है तो हमारी मनचाही मनोकामना पूरी भी हो जाती है और हमारे कष्ट भी समाप्त हो जाते हैं।

हनुमान जी को नारियल चढ़ाने के फायदे

हनुमान जी को नारियल चढ़ाने के फायदे के बारे में आपको बताएंगे की मंगलवार के दिन हनुमान जी को नारियल चढ़ाने से लोग संकट मुक्त होते हैं । बजरंगबली अपने भक्तों पर आने वाले तमाम तरह के कष्टों और परेशानियों को दूर करते हैं। घर में नारियल रखने और नारियल की पूजा करने से मां लक्ष्मी का वास स्थापित होता है और उनकी कृपा बनी रहती है। मन्नत पूरी करते समय हनुमान जी को नारियल भगवान को अर्पित किया जाता है। इससे hanuman ji की कृपा से सदा घर में वास रहता है।

FAQ

Qu.  हनुमान चालीसा कितने दिन में सिद्ध हो जाती है?

Ans. Hanuman chalisa के 108 पाठ पूरे होने के बाद साधक पुनः “हं” बीज मंत्र का थोड़ी देर उच्चारण करे तथा जाप को हनुमानजी के चरणों में समर्पित कर दे। यह साधना 21 दिनों की है। साधक या तो लगातार 21 दिनों तक प्रतिदिन यह साधना करे या हर मंगलवार को कुल 21 मंगलवार तक यह साधना करने से हनुमान चालीसा सिद्ध होती है।

Qu. बागेश्वर धाम के आचार्य दरबार में नारियल किस colour के कपड़े में बांध कर अर्जी लगाई जाती है?

Ans. अगर किसी भक्त की समस्या सामान्य है तो वो लाल रंग के कपड़े में नारियल बांधकर चढ़ाता है। नौकरी, संपत्ति विवाद, कोर्ट-कचेहरी और पारिवारिक विवाद की समस्या लेकर आने वाले भक्त लाल रंग के कपड़े में नारियल बांधकर बालाजी के सामने अपनी अर्जी लगाते हैं। किसी भक्त की समस्या भूत-प्रेत या भौतिक बाधा से जुड़ी है तो यहां काले रंग के कपड़े में बांधकर नारियल चढ़ाया जाता है। 

नजर उतारने के प्राचीन उपायरोग दूर करने के हनुमान जी के टोटके
मंगलवार के टोटकेहनुमान जी के सिंदूर के टोटके

Related New Post

Leave a Comment