व्रत होगा फलदायी अपनाए ये मंगलवार व्रत के 10 नियम

मंगलवार व्रत के 10 नियम:- मंगलवार का दिन हनुमानजी आराधना के शुभ माना जाता है। इस दिन भगवान हनुमान की पूजा करने की परंपरा है। इसके अलावा मंगलवार का व्रत भी रखा जाता है. चूंकि मंगलवार का व्रत हनुमानजी के लिए है इसलिए नियमों का पालन करना जरूरी है। ऐसे में आइए जानते हैं कि मंगलवार के व्रत में किन नियमों का पालन करना चाहिए।

Mangalavaar Vrat Ke Niyam

पूजा पाठ के दौरान निष्ठा और कुछ आसान उपायों का अनुसरण करने से मान्यता है कि हम देवताओं को जल्दी प्रसन्न कर सकते हैं, जिससे उनकी विशेष कृपा हमारे ऊपर बनी रहती है। इस बारे में जानने के लिए आइए देखें कि मंगलवार के व्रत के नियम (Mangalavaar Vrat Niyam) क्या होते हैं, Manglwar Vrat Ke 10 Niyam अपनाने से हमें क्या लाभ हो सकता है।

मंगलवार व्रत के 10 नियम:-

Manglwar Ka Vart करने से पहले उसके नियम जानना बहुत जरूरी हैI इस लेख में हम आप को व्रत करने के नियम और लाभ के बारे में पूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे है I

  1. मंगलवार व्रत के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि आप इस व्रत को ब्रह्मचर्य नियम से पूरा करें।
  2. व्रत के दौरान जितना हो सके हनुमान जी और श्री राम के नाम का जाप करें।
  3. हनुमान जी के मंदिर में जाकर परिक्रमा करें और हो सके तो बंदरों को कुछ खिलाएं।
  4. मंगलवार के व्रत में केवल एक समय ही भोजन करना आवश्यक माना गया है। इसका पालन करें।
  5. जब तक आप मंगलवार का व्रत कर रहे हैं तब तक काले या सफेद कपड़े पहनने से बचें।
  6. मंगलवार व्रत के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करें और हनुमान जी को बूंदी, नारियल का भोग लगाएं।
  7. मंगलवार व्रत के दौरान कोशिश करें कि पूजा में जितना हो सके नारंगी रंग का इस्तेमाल करें।
  8. पूजा के दौरान नारंगी रंग के कपड़े पहनें और हनुमान जी को नारंगी फूल चढ़ाएं।
  9. व्रत के दिन सात्विक भोजन ही ग्रहण करें .
  10. ध्यान रहे इस दिन मदिरा, मांस आदि तामसी पदार्थों का सेवन न करें.
Mangalavaar Vrat Ke Labh

मंगलवार व्रत के लाभ:

  1. मंगलवार का व्रत करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और व्रत करने वाले के सभी कष्ट हर लेते हैं।
  2. मंगलवार का व्रत करने से मंगल ग्रह मजबूत होता है और मंगल दोष दूर होता है।
  3. व्रत करने वाले जातक को समाज में मान-सम्मान और प्रसिद्धि मिलती है।
  4. हनुमान जी की कृपा से व्यक्तित्व में शक्ति और साहस का संचार होने लगता है।
  5. मंगलवार का व्रत करने से कर्ज से मुक्ति और नौकरी में बाधाएं दूर हो जाती हैं।
  6. अगर निःसंतान दम्पति मंगलवार के व्रत को करता है तो उसे संतान की प्राप्ति हो जाती है।
Hanuman Ji Ki Powerfull Aarti

हनुमानजी की आरती

मंगलवार के दिन हनुमान जी व्रत रखने से पहले आपको यहां बताए गए सभी नियमों को भी ध्यान में रखना चाहिए और उनका पालन करना चाहिए, तभी आपका व्रत फलदायी होगा। अगर आपके मन में हमारी कहानियों से जुड़ा कोई सवाल है तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आपको सही जानकारी प्रदान करने का प्रयास करते रहेंगे।

ये भी पढ़े :-

मंगलवार को काला धागा बांधने के फायदेक्या लड़कियां मंगलवार का व्रत कर सकती है
हनुमान जी को नारियल चढ़ाने के फायदेरोग दूर करने के हनुमान जी के टोटके

Related New Post

Leave a Comment