मंगलवार व्रत के फायदे: मंगलवार व्रत शुरू करने से पहले जान लें

मंगलवार व्रत के फायदे:- मंगलवार को व्रत करने से मंगल कार्य का नाश होता है। मंगल दोष से मुक्ति पाने के लिए यह व्रत बहुत लाभकारी होता है। इसलिए मंगलवार व्रत करने की विधि और इसके लाभ क्या है और यह व्रत किसे  करना चाहिए। 

शास्त्रों के अनुसार भगवान श्री राम ने अपने परम भक्त हनुमान जी को चिरंजीवी होने का वरदान दिया था। आज भी हनुमान जी धरती पर मौजूद है और मंगलवार का दिन बजरंगबली को समर्पित है इस दिन हनुमान जी की सच्चे मन से पूजा सेवा करने वाले को वह कभी निराश नहीं करते और हर संकट से उन्हें बचते हैं। 

Manglwar Vrat Ke Fayde
Manglwar Vrat Ke Fayde

मंगलवार व्रत के फायदे

  • हिंदू शास्त्रों के अनुसार शनि की पीड़ा से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार का व्रत सबसे श्रेष्ठ माना जाता है। शनि देव के प्रकोप से जातक को साडेसाती दुष्प्रभाव से राहत मिलती है। 
  • संतान में बाधा आ रही है, विवाह में विलंब हो रहा है तो आप मंगलवार का व्रत जरूर करें। इससे मंगल दोष के कारण विवाह में आ रही रुकावट भी दूर हो जाती है। 
  • मंगलवार का व्रत करने से शारीरिक परेशानियां दूर होती है और सभी संकटों का नाश होता है। यह व्रत  करने से सभी प्रकार की बुरी शक्तियों दूर रहती है। 

मंगलवार का व्रत कब से शुरू करें

हिंदू शास्त्रों के अनुसार किसी भी माह के शुक्ल पक्ष के पहले मंगलवार से यह व्रत शुरू करना चाहिए। अधिकतर शुक्ल पक्ष में आने वाले मंगलवार का विशेष महत्व है। क्योंकि इस माह के मंगलवार को श्री राम और हनुमान की पहली बार भेंट हुई थी। 

मंगलवार का व्रत कैसे शुरू करें

  • सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करके स्वच्छ कपड़े पहनकर हनुमान जी के समक्ष ईशान कोण में हनुमान जी के आसन के लिए एक चौकी रखें। उस पर बजरंगबली की मूर्ति या चित्र स्थापित करें। आप हनुमान मंदिर में जाकर भी पूजा कर सकते हैं। 
  • हनुमान जी को पूजा में सिंदूर में चमेली का तेल मिलाकर चोला चढ़ाएं। लाल रंग के पुष्प, वस्त्र, नारियल, गुड़, चना अर्पित करें। 
  • राम और सीता का स्मरण करें। इसके बिना हनुमान जी की पूजा अधूरी मानी जाती है। 
  • हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करें। अंत में हनुमान जी की आरती करें। 
  • संध्या काल में हनुमान जी का स्मरण करने के बाद भी व्रत का पारण करें। 

मंगलवार व्रत के दिन ना करें यह काम

  • मंगलवार के दिन बाल, दाढ़ी, नाखून नहीं काटना चाहिए। इसे अशुभ माना जाता है। 
  • इस दिन काले रंग के वस्त्र ना पहने अन्यथा व्रत के फल से वंचित रह जाएंगे। 
  • मंगलवार के दिन नमक का सेवन नहीं करें। नमक युक्त भोजन न खाए नहीं तो व्रत व्यर्थ मन जाता है। उसे Hanuman जी के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है। 
  • यदि आपके जीवन में शुक्र और शनि से जुड़ा कोई भी काम नहीं हो रहा है तो यह व्रत करने से सभी का कार्यो का असर उल्टा पड़ जाता है। 

यह लोग जरूर करें मंगलवार का व्रत

ज्योतिषियों के अनुसार मेष राशि के स्वामी मंगल है ऐसे में इन राशि वालों को Manglwar का व्रत जरूर रखना चाहिए। कर्क राशि में मंगल नीच का माना गया है। इसलिए इन लोगों को भी व्रत करना चाहिए। इससे हनुमान और मंगल देव की कृपा दृष्टि सदा आप पर बनी रहेगी। बल बुद्धिमें वर्दी होगी स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। 

ये भी पढ़े :-

हनुमान जी की मूर्ति घर में रखनी चाहिए या नहीं

मंगलवार व्रत के नियम

Related New Post

Leave a Comment