Top Viral 55+ Raksha Bandhan Shayari 2 Line | रक्षाबंधन शायरी दो लाइन

रक्षाबंधन शायरी दो लाइन: इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त को मनाया जा रहा है, और इस बार ये त्योहार और भी खास है क्योंकि ये सावन के आखिरी सोमवार को पड़ रहा है। लेकिन बस इतना ही नहीं, इस बार Rakshabandhan 2024 पर शुभ योग बन रहे हैं, जो इस पर्व को और भी शुभ बना रहे हैं।

इस लेख में आपको Best Rakshabandhan Shayari, Beautiful images for Rakshabandhan, Raksha Bandhan Shayari for Brother, Raksha Bandhan Shayari 2 Line, Raksha Bandhan Shayari, अपने भाई-बहन के साथ इस खास पर्व को मनाएं और उनके जीवन में खुशियां लाएं।

रक्षाबंधन शायरी दो लाइन | Raksha Bandhan Shayari 2 Line

ये लम्हा कुछ खास है

बहन के हाथों में भाई का हाथ है

ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है

तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना

तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।

अनोखा भी है, निराला भी है

तकरार भी है तो प्रेम भी है

बचपन की यादों का पिटारा है

भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है

सबसे प्यारी मेरी बहना

सुख में दुख में साथ रहना

जीवन की खुशियां है तुमसे

तुम हो तो फिर क्या कहना

रक्षाबंधन का त्यौहार है, हर तरफ ख़ुशियों की बौछार है

बंधा एक धागे में, भाई बहन का प्यार है

 सावन की रिमझिम फुहार है,

रक्षाबंधन का त्यौहार है,

भाई बहन की मीठी सी तकरार है,

ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है।

Also Read: स्वतंत्रता दिवस कब और क्यों मनाया जाता है, पढ़े इतिहास, महत्व तथा कैसे मनाये 

2024 राखी शायरी हिंदी में | 2024 Rakhi Shayari in Hindi

खुश किस्मत होती हैं वो बहनें,

जिनके सिर पर भाई का हाथ होता है।

हर परेशानी में उसके साथ होता है,

लड़ना झगड़ना और फिर प्यार से मनाना,

तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।

चंदन का टीका रेशम का धागा,

सावन की सुगंध बारिश की फुहार।

भाई की उम्मीद बहना का प्यार,

मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार।

रिश्ता है जन्मों का हमारा,

भरोसे का और प्यार भरा।

चलो इसे बांधे भैया राखी के अटूट बंधन में,

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं हों आपको ढेर सारा।

भाई-बहन के रिश्ते की है ये प्यारी डोर,

कभी खट्टी, कभी मीठी,

तो कभी प्यारी सी तकरार।

रक्षाबंधन के इस पर्व पर,

मेरे भाई को प्यार भरा उपहार।

राखी का त्यौहार है,

हर तरफ खुशियों की बहार है।

बंधा एक धागा जोड़े राखी का,

बहन की दुआओं का उपहार है।

मै  कबसे तेरा इतजार कर रही ,

लेकर राखी चन्दन  की थाल

बहना के इस प्यार के खातिर ,

अपने जेब से कुछ  तो निकाल।

तू मेरी ख़ुशी तू मेरा संसार है

तू है तो ये सारा घरबार है

तुम हो तो खुशियाँ बरस रही हैं

तुम्हारे बिन कैसा त्यौहार है ।

ये रस्मो रिवाजों का चलन तुमसे

भैया मेरा खिलता चमन तुमसे है

बहना की दुनिया जहान हो तुम

ये धरती और ये गगन तुमसे है ।

भाई के लिए रक्षाबंधन शायरी | Raksha Bandhan Shayari for Brother

मेरे प्यारे भाईया ये भाई-बहन का प्यार है

कुछ है प्रेम जुड़ा कुछ मिलने का आसार है

कुछ खर्च करो  तुम बहना के खातिर भईया

आज फिर आया देखो राखी का त्यौहार है ।

कुछ तो शर्म करो भैया कैसा तेरा प्यार है

खाली हाथ राखी बंधवाने को तैयार है ।।

माथे पर चन्दन कलाई पर धागे का प्यार

मेरे प्यारे भैया तुम जिओ साल हजार

इस रिश्ते की डोरी ऐसे थामे रखना

तुमसे ही तो मिला है खुशियों का संसार।

Happy Raksha Bandhan

खुशिया का सारा संसार आया है

बरस बाद फिर से त्यौहार आया है

आज बहना भाई की कलाई रच दी

कच्चे धागे में रिश्तों का सार आया है ।

किसी के तोड़ने से न टूटेगा,

ऐसा है भाई-बहन का बंधन

दिल करता है हर दिन आये

त्यौहार ये प्यारा रक्षा बंधन ।

मिट्टी की सुंगंध रिमझिम फुहार लाया है

ये सावन और राखी का त्यौहार आया है

जिस धागे से बंधा है हमारा ये रिश्ता

उस के धागे के रूप में बहन का प्यार आया है।

Whatsapp Status रक्षाबंधन शायरी

  • “राखी का त्यौहार, प्यार का त्यौहार, भाई-बहन का प्यार अनमोल।”
  • “रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ! भाई-बहन का रिश्ता अटूट।”
  • “रक्षा सूत्र बंधा प्यार का, भाई-बहन का रिश्ता अटूट।”
  • “राखी बांधकर दिल में खुशियाँ, भाई-बहन का प्यार है अनमोल।”
  • “भाई का प्यार, बहन का स्नेह, रक्षाबंधन का त्यौहार अनोखा।”
  • “मेरे भाई/बहन, तुम्हारे बिना मेरा जीवन अधूरा है।”
  • “भाई-बहन का रिश्ता, कभी लड़ाई कभी प्यार, लेकिन प्यार हमेशा ज़्यादा।”
  • “राखी का त्यौहार, भाई-बहन का त्यौहार, खाने-पीने का भी त्यौहार।”
  • “भाई/बहन, मुझे पता है तुम मेरी शरारतें याद रखते हो, लेकिन मैं तुम्हें प्यार करता/करती हूँ।”
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएंरक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

Related New Post

Leave a Comment