तुलसी महारानी नमो नमो आरती इन हिंदी लिरिक्स

तुलसी महारानी नमो नमो आरती: शास्त्रों के अनुसार तुलसी की आरती करना बेहद शुभ माना जाता है, खास तौर पर Ekadashi के दिन। ऐसा कहा जाता है कि जो व्यक्ति सच्चे मन से तुलसी की आरती करता है, उसे बहुत फल की प्राप्ति होती है। देवउठनी एकादशी (2024) को प्रदोष काल में तुलसी का विवाह शालिग्राम से किया जाता है। इसलिए इस दिन तुलसी की आरती करने का विशेष महत्व है। नीचे तुलसी माता की आरती के बोल दिए गए हैं:

Tulsi Maharani Namo Namo Aarti Photo

तुलसी महारानी नमो नमो आरती | Tulsi Maharani Namo Namo Aarti

Tulsi Maharani Namo Namo Aarti माँ तुलसी की पूजा, तुलसी विवाह और कार्तिक माह के दौरान सबसे अधिक सुनी जाती है। भक्तगण इन पावन अवसरों पर श्रद्धा और भक्ति के साथ तुलसी जी की आरती गाते हैं।

Also Read: जून में आ रही है अपरा एकादशी और निर्जला एकादशी, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

तुलसी महारानी आरती इन हिंदी | Tulsi Maharani Namo Namo Aarti lyrics

तुलसी महारानी नमो-नमो,

हरि की पटरानी नमो-नमो ।

धन तुलसी पूरण तप कीनो,

शालिग्राम बनी पटरानी ।

जाके पत्र मंजरी कोमल,

श्रीपति कमल चरण लपटानी ॥

तुलसी महारानी नमो-नमो,

हरि की पटरानी नमो-नमो ।

धूप-दीप-नवैद्य आरती,

पुष्पन की वर्षा बरसानी ।

छप्पन भोग छत्तीसों व्यंजन,

बिन तुलसी हरि एक ना मानी ॥

तुलसी महारानी नमो-नमो,

हरि की पटरानी नमो-नमो ।

सभी सखी मैया तेरो यश गावें,

भक्तिदान दीजै महारानी ।

नमो-नमो तुलसी महारानी,

तुलसी महारानी नमो-नमो ॥

तुलसी महारानी नमो-नमो,

हरि की पटरानी नमो-नमो ।

तुलसी जी की आरती | जय जय तुलसी माता

जय जय तुलसी माता,

मैया जय तुलसी माता ।

सब जग की सुख दाता,

सबकी वर माता ॥

॥ जय तुलसी माता…॥

सब योगों से ऊपर,

सब रोगों से ऊपर ।

रज से रक्ष करके,

सबकी भव त्राता ॥

॥ जय तुलसी माता…॥

बटु पुत्री है श्यामा,

सूर बल्ली है ग्राम्या ।

विष्णुप्रिय जो नर तुमको सेवे,

सो नर तर जाता ॥

॥ जय तुलसी माता…॥

गायत्री मंत्र के फायदेभोजन मंत्र
असली हनुमान चालीसासतयुग के अवतार

Related New Post

Leave a Comment