वीर हनुमाना अति बलवाना लिखित भजन: हनुमान जी, पवनपुत्र, बजरंगबली, अंजनेय… ये सब नाम एक ही महान शक्ति का परिचय देते हैं, एक ऐसी शक्ति जो भक्तों के लिए हमेशा सहायक और रक्षक बनी रहती है। आज हम हनुमान जी की महिमा का गुणगान करेंगे, उनके वीरतापूर्ण कार्यों को याद करेंगे, उनकी भक्ति और शक्ति का अनुभव करेंगे। तो आइए, मिलकर गाएं इस भजन को, हनुमान जी की महिमा का गुणगान करें और उनके आशीर्वाद से अपने जीवन को समृद्ध बनाएं!
Table of Contents
वीर हनुमाना अति बलवाना लिखित भजन | Veer Hanumana Ati Balwana Likhit Bhajan
वीर हनुमाना अति बलवाना,
राम नाम रसियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।
जो कोई आवे, अरज लगावे,
सबकी सुनियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।
॥ वीर हनुमाना अति बलवाना…॥
बजरंग बाला फेरू थारी माला,
संकट हरियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।
॥ वीर हनुमाना अति बलवाना…॥
ना कोई संगी, हाथ की तंगी,
जल्दी हरियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।
॥ वीर हनुमाना अति बलवाना…॥
अर्जी हमारी, मर्ज़ी तुम्हारी,
कृपा करियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।
॥ वीर हनुमाना अति बलवाना…॥
रामजी का प्यारा, सिया का दुलारा,
संकट हरियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।
॥ वीर हनुमाना अति बलवाना…॥
वीर हनुमाना अति बलवाना,
राम नाम रसियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।
Also Read: 100+ हनुमान जी के नाम पर बच्चों के नाम