गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं, अपने दोस्तों और अपने माता-पिता को साझा जरुर करें

गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं: आज, आषाढ़ मास की पूर्णिमा, हम गुरु पूर्णिमा मना रहे हैं, एक ऐसा पर्व जो ज्ञान के प्रकाश और जीवन के मार्गदर्शन का प्रतीक है। इस दिन, हम अपने गुरुओं को नमन करते हैं, जिनके बिना जीवन की यात्रा अधूरी होती। गुरु हमारे जीवन में प्रकाश की किरण हैं, जो हमें ज्ञान और दिशा प्रदान करते हैं। आइए, Guru Purnima पावन अवसर पर अपने गुरुओं को शुभकामनाएं दें और उनके आशीर्वाद से जीवन को समृद्ध करें।

गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं | Best wishes on Guru Purnima

गुरु की महिमा न्यारी है,

अज्ञानता को दूर करके.

ज्ञान की ज्योत जलाई है,

गुरु की महिमा न्यारी है…

गुरु गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय,

बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय।

गुरु को पारस जानिए,

करे लौह को स्वर्ण

शिष्य और गुरु जगत में,

केवल दो ही वर्ण।

हैप्पी गुरु पूर्णिमा | Happy Guru Purnima

गुरुवर आपके उपकार का

कैसे चुकाऊं मैं ऋण

लाख कीमती धन भला

गुरु है मेरा अनमोल

गुरु पूर्णिमा की बधाई

Happy Guru Purnima 2024

Also Read : एकादशी व्रत किसको करना चाहिए और किसे नही करना चाहिए पढ़े

करता करे ना कर सके

गुरु करे सब होय

सात द्वीप नौ खंड में

गुरु से बड़ा ना कोय

गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं

शांति का पढ़ाया पाठ,

अज्ञानता का मिटाया अंधकार

गुरु ने सिखाया हमें,

नफरत पर विजय हैं प्यार.

गुरु पूर्णिमा शायरी | Happy Guru Purnima 2024

धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तरना

गुरु आप ही वो पावन नूर हैं जिनसे रौशन

हुआ जमाना

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर

मेरे गुरु के चरणों में प्रणाम,

मेरे गुरु जी कृपा राखियो

तेरे ही अर्पण मेरे प्राण !

गुरु होता सबसे महान

जो देता है सबको ज्ञान

आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें

अपने गुरु को प्रणाम

गुरु पूर्णिमा स्टेटस | Guru Purnima Status

गुरु बिना ज्ञान न उपजै, गुरु बिन मिलै न मोष

गुरु बिन लखै न सत्य को गुरु बिन मिटे न दोष

मेरे जीवन को सार्थक बनाने के लिए

गुरु जी आपका धन्यवाद

गुरु पूर्णिमा शुभकामना संदेश | Guru Purnima wishes messages

गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु गुरु देवो महेशवरह;

गुरु साक्षात् परमं ब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नम:

अर्थात गुरु ही ब्रह्मा है, गुरु ही विष्णु है

और गुरु ही भगवान शंकर है

गुरु ही साक्षात परब्रह्म है

ऐसे गुरु को मैं प्रणाम करता हूं

गुरु गोविंद दोउ खडे काके लागूं पांय

बलिहारी गुरु आपने

गोविंद दियो बताय

गुरु पूर्णिमा कोट्स | Guru Purnima Quotes

हे, गुरु जी तुमको नमस्कार,

तुम करते हमको अमित प्यार,

हम करते तुमको नमस्कार।

तुमने जो हमको दिया ज्ञान,

है वही बढ़ाना सदा मान

है देश धर्म की ये पुकार

हे गुरु जी तुमको नमस्कार।

गुरु के दोहे अर्थ सहितगुरु पूर्णिमा के भजन lyrics
गुरु पूर्णिमा कब है 2024गुरु पूर्णिमा की कथा

Related New Post

Leave a Comment