हनुमान जी का मंत्र:- जीवन में कई बार हम ऐसे संकट में फंस जाते है, आर्थिक समस्या, पारिवारिक समस्या और ऐसे चक्रव्यू में उलझ जाते है जिसका समाधान कहीं नहीं होता वहा मंत्र ही एक ऐसा उपाय है जो सभी संकट से पार लगा सकते है। हनुमान जी का मंत्र एक ऐसा उपाय है जिसमे सभी प्रकार की समस्या पल भर में समाप्त हो जाती है।
कलयुग में सबसे सिद्ध एवम जीवंत भगवान हनुमान जी है। सबसे जल्दी मनोकामना पूरी करने के लिए hanuman ji ka mantra ही एक मात्र उपाय है। हम आपको हर समस्या से निजात दिलाने के लिए अलग अलग हनुमान जी का मंत्र (Hanuman Ji Ka Mantra) बताने जा रहे है जिसे आप श्रद्धा पूर्वक विश्वास के साथ करेंगे तो आपकी मनोकामना शीघ्र पूरी होती है। हनुमान जी जल्द ही प्रसन्न होने वाले देवताओं में से एक हैं और इसके लिए कुछ चमत्कारी मंत्र यहां बताए जा रहे हैं। इन मंत्रों की सही विधि से आप इनका जप करें जिससे हनुमान जी प्रसन्न होकर आप पर कृपा बरसाएंगे।
Table of Contents
हनुमान जी का मंत्र | Hanuman Ji Ka Mantra
ॐ हं हनुमंते नम:।
ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।
ॐ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।
ॐ महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते।
ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय।
ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा ।
नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः ।
मर्कटेश महोत्साह सर्वशोक विनाशन।
ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमंते, टं टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा ।।
हनुमान जी का मंत्र
जो व्यक्ति हनुमान जी का मंत्र का जाप करता है उन पर बजरंगबली की विशेष कृपा हमेशा बनी रहती है। साथ ही उसके जीवन से समस्त झंझट और परेशानियां भी समाप्त हो जाती हैं। शास्त्रों के अनुसार, मंगलवार और शनिवार का दिन बहुत ही कल्याणकारी और शुभ माना गया है. हर रोज सुबह-शाम हनुमान जी का मंत्र का जाप करने से किसी प्रकार की विपत्ति अपने आस पास भी नहीं फटकती है। हम आपको अब hanuman ji ka mantra बता रहे है जिसके जप करके आप सफल, खुश होकर अपनी मनोकामना पूरी कर सकेंगे।
ॐ हं पवननन्दनाय स्वाहा।
ॐ नमो हरि मर्कट मर्कटाय स्वाहा।
ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा।
ॐ नमो भगवते हनुमते नम:।
दुर्गम काज जगत के जेते, सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते।
और मनोरथ जो कोई लावै, सोई अमित जीवन फल पावै।
अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता, अस बर दीन जानकी माता।
श्री हनुमान जी के शक्तिशाली मंत्र
आपको यह अवगत करा दे की श्री हनुमान जी का मंत्र अपने आप में बहुत शक्तिशाली हैं । जिसके नाम में ही शक्ति है एवम नाम का जप ही काफी है। फिर भी हम आपको जो श्री हनुमान जी के शक्तिशाली मंत्र बताएंगे जिनका जप करने से हनुमान जी की कृपा जल्दी होती है। इन जप करने से जटिल से जटिल समस्या पल भर में समाप्त हो जाती है। अब आपको बताते है की Shree Hanuman ji ke shaktishali mantra –
श्री हनुमान मूल मंत्र
रुद्र हनुमान मंत्र।
हनुमान गायत्री मंत्र।
श्री हनुमान मूल मंत्र:
ॐ ऐं ह्रीं हनुमते श्री रामदूताय नमः॥
रुद्र हनुमान मंत्र:
ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय।
सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा॥
हनुमान गायत्री मंत्र:
ॐ आञ्जनेयाय विद्महे वायुपुत्राय धीमहि।
तन्नो हनुमत् प्रचोदयात्॥
नमो भगवते आन्जनेयाये महाबलाये स्वाहा ।
ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसहांरणाय सर्वरोगाय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा ।
मनोजवं मारुतुल्यवेगं जितेंद्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्. वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये ।
ऊँ नमो भगवते पंचवदनाय पश्चिमुखाय गरुडानना, मं मं मं मं मं सकल विषहराय स्वाहा।।
ॐ हं हनुमंते रुद्रात्मकाय हुं फट् ।
हनुमान जी के प्रभावी मन्त्र
हनुमान जी कालो के महाकाल भगवान शिव का रुद्र अवतार होने से समय को अनुकूल बनाते है, सुख समृद्धि से जीवन भर देते है, बुरे वक्त की मार से रक्षा करते है। हर संकट की काट के लिए हनुमान उपासना का महत्व बताया गया है। जब मनुष्य चौतरफा संकटों से घिर जाता है, उनसे निकलने का रास्ता तलाशने में वह विफल हो जाता है, उस समय हनुमान जी के प्रभावी मंत्र के जाप से बहुत ही जल्दी प्रभाव करके लाभ मिलता है।
मनोकामना पूर्ण करवाने के लिए मंत्र :
महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते। हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये।।
संकट दूर करने का हनुमान मंत्र :
ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा ।
भय नाश करने के लिए हनुमान मंत्र :
ऊँ हं हनुमंते नम: ।
प्रेत भूत बाधा दूर करने के लिए:
हनुमन्नंजनी सुनो वायुपुत्र महाबल:।
अकस्मादागतोत्पांत नाशयाशु नमोस्तुते।।
कर्ज से मुक्ति के लिए मंत्र :
ऊँ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।
शत्रुओं और रोगों पर विजय पाने के लिए :
ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा ।
द्वादशाक्षर हनुमान मंत्र : ऊँ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट।
FAQ
Qu. हनुमान जी के मंत्रो का जप क्यों सफल होता है?
Ans. कलयुग में जीवंत एवम सिद्ध भगवान हनुमान जी है। इसलिए हनुमान जी की आराधना, पूजा एवम जप से कार्य शीघ्र सफल होते है।
Qu. हनुमान जी किस समस्या का समाधान करते है?
Ans. हनुमान जी बल, बुद्धि, शक्ति, दुष्टों के विनाशक होने के साथ ही चंचल होने के कारण दुनिया का कोई भी ऐसी समस्या नहीं है जिसका समाधान हनुमान जी के पास नहीं हो। यानी सभी संकट के पालनहार है।