पूरा कर्जा साफ अपनाये 6 कर्ज मुक्ति रामबाण उपाय

कर्ज मुक्ति रामबाण उपाय:- आज के समय में लोगों की सबसे बड़ी मुसीबत कर्ज से मुक्ति नहीं मिलना है I इसके अलावा कई लोग ऐसे होते हैं जो कि किसी को धन तो उधार देते हैं लेकिन उनका दिया हुआ धन वापस नहीं आता है I यदि आप भी कर्ज से बहुत अधिक परेशान हो गए हैं तो शमशान के कुएं का जल लाकर पीपल के पेड़ पर चढ़ा कर देवताओं से कर्ज मुक्ति की प्रार्थना करें I यह टोटका कम से कम 6 शनिवार अवश्य करें I ऐसे में इस लेख में हम आपको कर्ज मुक्ति के रामबाण उपाय बताने जा रहे हैं I Karz Mukti Raamabaan Upaay जिन्हें जानकर आप अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं I 

Karz Mukti Raamabaan Upaay

कर्ज मुक्ति रामबाण उपाय | अपनाये कर्ज मुक्ति के 6 अचूक उपाय

आज के समय में सबसे अधिक मेहनत करने के बाद भी व्यक्ति इतना नहीं काम पता है कि वह अपना गुजारा कर सके I ऐसे में वह कर्ज का सहारा लेता है लेकिन कई बार कर्ज इतना अधिक बढ़ जाता है कि उन्हें लोटते-लोटते  पूरी जिंदगी बीत जाती है I ऐसे में आप हिंदू शास्त्रों में बताए गए इन उपायों से अपना कर्ज आसानी से उतार सकते हैं I कर्ज मुक्ति के रामबाण उपाय (Karz Mukti Raamabaan Upaay) कुछ इस प्रकार है –

  1. शुद्ध ताम्र पात्र पर बने कनकधारा यंत्र को मंगलवार के दिन लाल कपड़े में लपेटकर पूजा स्थल पर रख दे I इसके बाद 51 दिन तक इस यंत्र के आगे दीपक जलाकर कनक धारा स्रोत का पाठ करिए I ऐसा करने से आपको कर्ज से मुक्ति मिलेगी और अगर आपका पैसा कहीं रुका हुआ है तो वह भी आपको वापस मिल जाएगा I
  2. लाल रंग का कपड़ा लेकर उसें माता रानी के चित्र के सामने बिछा लीजिए I अब उस कपड़े के ऊपर लाल चंदन का टुकड़ा, लाल फूल, रोली और चांदी के सिक्के रखकर उसकी पोटली बना ले I उस पोटली को अपनी व्यवसाय या दुकान के गले में रख दे I यह उपाय साल में नवरात्रों के दौरान करें I
  3. प्रतिदिन सूर्य देव को जल चढ़ाएं और कर्ज मुक्ति की प्रार्थना करें I अपने कक्ष को घर की पश्चिम दिशा में रखें I
  4. यदि कर्ज बहुत अधिक बढ़ गया है तो शमशान के कुए का जल लाकर पीपल के पेड़ पर चढ़ाकर देवताओं से कर्ज मुक्ति की प्रार्थना करें I
  5. यदि आप गेहूं पिसवाते हैं तो गुरुवार और मंगलवार को ही पिसवाएं I और आप घर के लिए बाजार से आटा लेकर आते हैं तो इन्हें भी गुरुवार और मंगलवार को लेकर आए I इससे आपको लाभ मिलेगा I
  6. आप नियमित रूप से सुबह उठकर स्नान करके स्वच्छ कपड़े धारण करके ऋण मोचक मंगल स्त्रोत का पाठ करें I ऐसा करने से आपको लाभ प्राप्त होगा I और भूमिपुत्र मंगल हनुमान जी की सेवा से प्रसन्न होकर जातक को कर्ज में मुक्ति मिल जाती है I

दरिद्रता दूर करने का उपाय

घर की आर्थिक स्थिति खराब है तो आप इस उपाय को करके अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सकते हैं I सवा किलो आटे में सवा किलो गुड़ मिलाकर उनकी रोटियां बना ले I और फिर उनको रोटियों को शाम के समय गाय को खिला दे I इस उपाय को आप लगातार तीन गुरुवार तक करते रहे I ऐसा करने से आपकी कर्ज की समस्या से मुक्ति मिलती है I और दरिद्रता का नाश होता है I वहीं अगर आप गेहूं पिसवाते हैं तो गुरुवार के दिन ही पिस्वाये और बाजार से लाते हैं तो गुरुवार के दिन ही लेकर आये I

नोट : यह जानकारी जनरल बच्चों को ध्यान में रख कर दी जा रही है धर्म के उपाय और सलाह को अपनी आस्था और विश्वास पर आजमाएं इस लेख का उद्देश्य से मात्र आपको बेहतर सलाह देना है इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दवा नहीं करते हैं

यह भी पढे़

पंचमुखी हनुमान कवच अर्थ सहित

हनुमान जी के बचपन का नाम

सर्व बाधा मुक्ति हनुमान मंत्र

Related New Post

Leave a Comment