सर्व बाधा मुक्ति हनुमान मंत्र: हिंदू धर्म में हनुमान जी को संकट मोचन कहा गया है इसका मतलब हर संकट को हरने वाले हनुमान I सभी भक्तों पर हनुमान जी की कृपा बनी रहती है Iऔर सभी कष्टो से मुक्ति पाने के लिए हनुमान चालीसा को उत्तम माना गया है लेकिन आज हम आपको ऐसे मंत्र के बारे में बताने जा रहे हैं जो सर्वोच्च है और जिसका प्रभाव सर्व शक्तिशाली है
मंत्रो के जप से आपके सभी दुख दूर होंगे हनुमान जी के प्रभावशाली मंत्र भी है जिनका जाप करने से आपको तत्काल लाभ होगा चलिए दोस्तों इस लेख में जानते हैं कि हनुमान जी के प्रभावशाली मंत्र और सर्व बाधा मुक्ति हनुमान मंत्र (Sarv Badha Mukti Hanuman Mantr) कौन से हैं
Table of Contents
सर्व बाधा मुक्ति हनुमान मंत्र के लाभ
- हनुमान मंत्र के जप से आप नकारात्मक शक्ति यो के संपर्क में आने से बच सकते हैं
- हनुमान मंत्र के जप से आप हर कष्ट से निजात पा सकते हैं
- हनुमान मंत्र के जप से आप अपने शत्रुओं के षडयंत्रों से बच सकते हैं
- हनुमान मंत्र के जप से आप अपनी सफलता पा सकते हैं
- हनुमान मंत्रो का जाप करके आप हनुमान जी को सिद्ध कर सकते हैं
सर्व बाधा मुक्ति हनुमान मंत्र के नियम
- हनुमान मंत्र के जब करने के दौरान नियमों का पालन करना अति आवश्यक है
- सुबह उठकर स्नान करके स्वच्छ कपड़े पहन कर हनुमान जी की प्रतिमा के सामने मंत्रो का जाप करें
- जाप करने से पहले पूजा आसान पर बैठकर हनुमान मंत्रो का जाप करें
- मंत्रो का 7 से 11 बार जाप करें
- संभव हो सके तो हनुमान मंत्रो के साथ एक माला भी करें
- हनुमान मंत्र जाप करने के बाद हनुमान जी को प्रणाम जरूर करें
- हनुमान मंत्रो का जाप करने के दौरान आप शुद्ध वस्त्र धारण करें
सर्व में बाधा मुक्ति हनुमान मंत्र
- नौकरी प्राप्ति के लिए बाधा दूर करने का मंत्र
मंगलवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करके स्वच्छ कपड़े पहन कर हनुमान जी की पूजा करें उसके बाद इस मंत्र का जाप करें कम से कम 108 बार करें इस मंत्र के प्रभाव से आपकी नौकरी मिलने में जो बाधाऐ आ रही है वह कुछ ही दिनों में दूर हो सकती है
“मर्कटेश महोत्साह सर्वशोक विनाशन“
- शत्रुओं का नाश करने के लिए हनुमान मंत्र
यदि आप भी अपने शत्रु से परेशान है वह आपको कदम-कदम पर चुनौतियां दे रहे हैं वह हर कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं तो आप वीर हनुमान जी की पूजा करने के बाद इस मंत्र को का जाप करें हनुमान जी के आशीर्वाद से आपके सभी शत्रुओं का नाश होगा
“ओम हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट“
- सभी संकटों को दूर करने का हनुमान मंत्र
हनुमान जी के नाम का स्मरण करने से सभी प्रकार के रोग दोष वह भय आदि दूर हो जाते हैं मंगलवार को हनुमान जी की आराधना करने के बाद इस मंत्र का जाप करें इस मंत्र के जब से आप शारीरिक रोग से मुक्त हो जाएंगे वह आपके सभी संकट दूर हो जाएंगे और आपको कभी भी भय नहीं सताएगा
“ओम नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय
सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा“
- कर्ज मुक्ति का हनुमान मंत्र
यदि आपकी आर्थिक स्थिति कर्ज के कारण खराब हो गई है तो और आप पर लगातार कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है तो उसे कर्ज के जाल से बाहर निकालने के लिए आप इस हनुमान मंत्र का जाप करके अपने सभी संकटों से बाहर निकाल सकते हैं
“ओम नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा“
- शांति के लिए हनुमान मंत्र
परिवार में सुख शांति नहीं बनी रहती है तो आप इस हनुमान मंत्र का जाप करके अपने घर के अंदर चल रहे क्लेश को खत्म कर सकते हैं और जीवन में सुख और शांति ला सकते हैं
“ओम नमो भगवते हनुमते नम:“
तो दोस्तों यह है सर्व बाधा मुक्ति हनुमान मंत्र और उनके लाभ व नियम है अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को शेयर करें इस तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहे।
नजर उतारने का हनुमान मंत्र | नजर उतारने का मंत्र |
नकारात्मक ऊर्जा दूर करने का हनुमान मंत्र | हनुमान जी को बुलाने का मंत्र |
सुंदरकांड का लगातार 100 दिन पाठ करने के लाभ | बजरंग बाण कितनी बार पढ़ना चाहिए |
पार्वती पंचक स्तोत्र पाठ | जय शिव शंकर जय गंगाधर स्तुति लिरिक्स |