बुरी से बूरी नजर उतारने का हनुमान मंत्र : प्रभावशाली मंत्र का 21 बार करें जाप

नजर उतारने का हनुमान मंत्र (Najar Utarne ka hanuman Mantra) हनुमान जी को सभी देवताओं में जागृत देवता माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी इस ब्रह्मांड में एकमात्र ऐसे देवता हैं जो आज भी हमारे बीच विद्यमान हैं। इस दुनिया में हनुमान जी के लाखों भक्त हैं जो Hanuman Ji के मंत्रों के प्रभाव में हैं। भूत-प्रेत आदि से मुक्ति मिलती है इसके अलावा आपकी सभी मनोकामनाएं भी पूरी हो जाती हैं।

najar utaarane ka hanumaan mantr

जब भी हमें या हमारे घर में किसी व्यक्ति को बुरी नजर लगती है तो नजर लगने के कारण उस व्यक्ति की हालत खराब हो जाती है। मान लीजिए हम बुरी नजर को तब तक नहीं उतारते जब तक वह व्यक्ति स्वस्थ न हो जाए आप भी बुरी नजर से प्रभावित हैं। और अगर आप बुरी नजर उतारना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस लेख में हम आपको नजर उतारने के लिए हनुमान जी का मंत्र बताने जा रहे हैं जो कि बहुत ही प्रभावशाली मंत्र माना जाता है।

नजर उतारने के टोटके 

यदि आपके परिवार में किसी व्यक्ति या बच्चे को बुरी नजर लग गयी है तो नजर उतारने के लिए इस हनुमान मंत्र का पाठ करें, कुछ ही मिनटों में नजर दूर हो जाएगी। नकारात्मक नजर से बचने के लिए एक लोटे में पानी अपने सिर के ऊपर से सात बार घुमाएं और इस पानी को घर के बाहर फेंक दें। ऐसा करने से आप बुरी नजर से बचे रह सकते हैं।

  • अगर किसी बच्चे या बड़े व्यक्ति को बुरी नजर लग गई हो तो दो-तीन सूखी लाल मिर्च लेकर बच्चे के सिर के ऊपर से सात बार घुमाकर आग में जलाने से भी बुरी नजर दूर हो जाती है।
  • लहसुन, राई, नमक और प्याज के छिलके के साथ थोड़ी सी सूखी लाल मिर्च लेकर उसे सिर पर सात बार घुमाने से बुरी नजर दूर हो जाती है।
  • अगर आपको लगता है कि आपके बच्चे को बुरी नजर लग गई है तो फिटकरी और थोड़े से सरसों के दाने लेकर उसके सिर के ऊपर से सात बार घुमाएं और आग में जला दें।
  • बुरी नजर से बचने के लिए हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करना भी लाभदायक हो सकता है

नजर उतारने के उपाय 

अगर आपके घर में बच्चों के साथ कुछ ऐसा हो रहा है तो आप इस बुरी नजर का कारण समझ सकते हैं। ऐसे में आप बुरी नजर को दूर करने के लिए कुछ Hanuman Mantra के उपाय आजमा सकते हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में. अगर आपके बच्चे को बुरी नजर लग गई है, उसे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो आप लाल मिर्च से उसकी नजर उतार सकते हैं। इसके लिए नमक और लाल मिर्च लें और इसे बच्चे के सिर के ऊपर से सात बार सीधी दिशा में घुमाएं और आग में जला दें।

  • अगर किसी बच्चे या किसी अन्य व्यक्ति को बुरी नजर लग गई है तो राई को मुट्ठी में लें और साथ में एक चम्मच नमक लें, दोनों को सिर के ऊपर से सात बार घुमाएं और घर के बाहर फेंक दें। इस उपाय से बुरी नजर तुरंत दूर हो जाएगी। छुटकारा मिल सकता है
  • बच्चों को सबसे ज्यादा बुरी नजर लगती है इसलिए उनकी मां हमेशा किसी न किसी टोटके से उनकी बुरी नजर उतारती रहती है क्योंकि अगर नजर नहीं उतारी गई तो बच्चा परेशान रहता है। इसके लिए आप सबसे पहले रुई की एक लंबी बत्ती बनाएं और फिर उसे सरसों के तेल में भिगो दें। बत्ती को डुबाकर बच्चे के सिर के ऊपर से सात बार दक्षिणावर्त घुमाएँ। इसके बाद बत्ती को माचिस की तीली से जला लें और फिर उसे आग में जला दें। अगर उसमें से आवाज आए तो समझ जाएं कि आपके बच्चे की नजर चली गई है।
  • अगर बच्चे को बुरी नजर लग गई है तो उसे दूर करने के लिए हम नींबू का आसान उपाय अपना सकते हैं। इसके लिए आपको आधा नींबू काटकर उसमें डाल देना है, इस नींबू को बच्चे के सिर के ऊपर से सात बार घुमाएं और घर के बाहर रख दें। इसे वहां रखें जहां किसी का कदम न पड़ सके, यह उपाय आप मंगलवार या रविवार के दिन कर सकते हैं।

नजर उतारने का हनुमान मंत्र

अगर आपके घर के किसी सदस्य या बच्चे को बुरी नजर लग गई है और वह परेशान है तो मंगलवार के दिन इस लेख में दिए गए हनुमान मंत्र का पाठ करें। जिस व्यक्ति को बुरी नजर लगी हो उसे इस मंत्र का जाप सुबह 11 बजे से करना चाहिए। इस मंत्र का जाप 21 बार करना है और बच्चों को नजर दोष से राहत मिलती है।

ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय

नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः

ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय

नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः

दोस्तों आज हम इस लेख के माध्यम से आपको नजर उतारने का हनुमान मंत्र बताए हैं इसके अलावा इस टॉपिक से संबंधित अन्य और भी जानकारी प्रदान की है हम आशा करते हैं कि आज का हमारा यह लेख आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हुआ होगा। 

रोग दूर करने के हनुमान जी के टोटके

ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय-

मंगलवार के दिन इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति के मन से भय समाप्त हो जाता है। इस मंत्र का जाप करने से भूत-प्रेत, बाधा और अन्य नकारात्मक शक्तियों से रक्षा होती है।

नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहा।

बजरंगबली का यह मंत्र अत्यंत लाभकारी माना जाता है। इसका जाप कम से कम 21 बार अवश्य करना चाहिए। इस मंत्र के जाप से व्यक्ति के अंदर उत्साह और सकारात्मक शक्तियों का संचार होता है।

ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा।

इस मंत्र का जप प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को करना चाहिए। इस मंत्र के जाप से व्यक्ति को आत्मविश्वास मिलता है और उसके शत्रु उस पर हावी नहीं होते हैं।

मर्कटेश महोत्साह सर्वशोक विनाशन।

मंगलवार के दिन इस मंत्र का जाप 108 बार करना चाहिए। इससे व्यक्ति की उन्नति होती है और नौकरी में आने वाली सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं।

मंगल भवन अमंगलहारी द्रवहु सो दशरथ अजिर विहारी।

इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति के सभी प्रकार के शारीरिक और मानसिक कष्ट दूर हो जाते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं। प्रतिदिन इस मंत्र का जाप करने से विशेष लाभ होता है।

ऊं हं हनुमते नम:

हनुमान जी का यह मंत्र अत्यंत लाभकारी माना जाता है। इस मंत्र के जाप से व्यक्ति को हर कष्ट और रोग से मुक्ति मिलती है। कार्य में सफलता के लिए यह मंत्र अत्यंत लाभकारी है।

Related New Post

Leave a Comment