राधा-कृष्ण के भजन लिखे हुए: राधा-कृष्ण का प्रेम, भक्ति संगीत का एक अटूट स्रोत है। इनके प्रेम की कहानी, उनकी आराधना, और उनके मिलन की आशा, अनगिनत भजनों में उकेरी गई है। ये भजन, श्रद्धा और भावनाओं से सराबोर, हमें राधा-कृष्ण की दुनिया में ले जाते हैं, उनके प्रेम में डुबो देते हैं। आज, हम आपको टॉप 5 राधा-कृष्ण के पांच ऐसे अनोखे भजनों से रूबरू कराएंगे, जो उनकी भक्ति और प्रेम का सार दर्शाते हैं।
Table of Contents
टॉप 5 राधा-कृष्ण के भजन लिखे हुए | Top 5 Radha-Krishna Bhajan List
- मेरी विनती यही है राधा रानी कृपा बरसाए रखना लिरिक्स
- नाम मेरी राधा रानी का जिस जिस ने गाया है लिरिक्स
- एक बार तो राधा बनकर देखो मेरे सांवरियां लिरिक्स
- मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने लिरिक्स
- राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा लिरिक्स
मेरी विनती यही है राधा रानी कृपा बरसाए रखना लिरिक्स
मेरी विनती यही है राधा रानी,
कृपा बरसाए रखना,
हे महारानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधारानी कृपा बरसाए रखना।
मुझे तेरा ही सहारा महारानी,
चरणो से लिपटाये रखना,
कृपा बरसाए रखना,
हे महारानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधारानी कृपा बरसाए रखना ॥
छोड़ दुनिया के झूठे नाते सारे,
किशोरी तेरे दर पे आ गया,
मैंने तुमको पुकारा बृजरानी,
की जग से बचाये रखना,
कृपा बरसाए रखना,
हे महा रानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा ॥
इन स्वासो की माला पे में,
सदा ही तेरा नाम सिमरूँ,
लागि लगन श्री राधा नाम वाली,
लगन ये लगाये रखना,
कृपा बरसाए रखना,
हे महा रानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा ॥
तेरे नाम के रंग में रंग के,
मैं डोलूँ बृज गलियन में,
कहें चित्र विचित्र श्यामा प्यारी,
वृंदावन बसाये रखना,
कृपा बरसाए रखना।
हे महा रानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा ॥
मेरी विनती यही है राधा रानी,
कृपा बरसाए रखना,
हे महा रानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना।
हो मुझे तेरा ही सहारा महारानी,
चरणो से लिपटाये रखना,
कृपा बरसाए रखना,
हे महा रानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना ॥
Also Read: एक बार तो राधा बनकर देखो भजन के बोल और अर्थ | Ek Baar To Radha Bankar Dekho Mere Sawariya
नाम मेरी राधा रानी का जिस जिस ने गाया है लिरिक्स
नाम मेरी राधा रानी का,
जिस जिस ने गाया है,
बांके बिहारी ने,
उसे अपना बनाया है।
जय राधे जय राधे,
जय श्री कृष्ण बोलो,
जय राधे ॥
नाम मेरीं राधा रानी का,
सदा देता सहारा है,
तू भी एक बार जपले,
ये नाम बड़ा प्यारा है,
जय राधे जय राधे,
जय श्री कृष्ण बोलो,
जय राधे ॥
राधा राधा नाम वाली,
फेरी जिसने माला है,
उस पे रीझ गया,
मेरा मुरली वाला है,
जय राधे जय राधे,
जय श्री कृष्ण बोलो,
जय राधे ॥
राधा राधा नाम का तो,
हुआ पागल जमाना है,
प्यारा तीनों लोको से,
श्री जी का बरसाना है,
जय राधे जय राधे,
जय श्री कृष्ण बोलो,
जय राधे ॥
राधा राधा नाम वाली,
चढ़ गई हमें मस्ती है,
‘चित्र विचित्र’ पे कृपा,
राधा रानी की बरसती है,
जय राधे जय राधे,
जय श्री कृष्ण बोलो,
जय राधे ॥
नाम मेरी राधा रानी का,
जिस जिस ने गाया है,
बांके बिहारी ने,
उसे अपना बनाया है।
जय राधे जय राधे,
जय श्री कृष्ण बोलो,
जय राधे ॥
एक बार तो राधा बनकर देखो मेरे सांवरियां लिरिक्स
दोहा–
जो मै ऐसा जानती, प्रीत करे दुख होय,
नगर ढिंढोरा पीटती, प्रीत ना करिये कोई।
एक बार तो राधा बनकर देखो,
मेरे सांवरियां,
राधा यूँ रो रो कहे,
राधा यूँ रो रो कहे ॥
तर्ज – नफरत की दुनिया को छोड़के।
क्या होते है आँसु,
क्या पीड़ा होती है,
क्यू दर्द उठता है,
क्यू आँखे रोती है,
एक बार आँसु तो बहाकर,
देखो सांवरियां,
राधा यूँ रो रो कहे,
इक बार तो राधा बनकर देखो,
मेरे सांवरियां,
राधा यूँ रो रो कहे,
राधा यूँ रो रो कहे ॥
जब कोई सुनेगा ना,
तेरे मन के दुखडे,
जब ताने सुन सुन कर,
होंगे दील के टुकडे,
एक बार जरा तुम ताने सुनकर,
देखो सांवरियां,
राधा यूँ रो रो कहे,
इक बार तो राधा बनकर देखो,
मेरे सांवरियां,
राधा यूँ रो रो कहे,
राधा यूँ रो रो कहे ॥
क्या जानोगे मोहन,
तुम प्रेम की भाषा,
क्या होती है आशा,
क्या होती निराशा,
एक बार जरा तुम प्रेम करके,
देखो सांवरियां,
राधा यूँ रो रो कहे,
इक बार तो राधा बनकर देखो,
मेरे सांवरियां,
राधा यूँ रो रो कहे,
राधा यूँ रो रो कहे ॥
पनघट पे मधुबन में,
वो इंतज़ार करना,
कही श्याम तेरे खातिर,
वो घुट घुट के मरना,
एक बार किसी का इंतज़ार कर,
देखो सांवरियां,
राधा यूँ रो रो कहे,
इक बार तो राधा बनकर देखो,
मेरे सांवरियां,
राधा यूँ रो रो कहे,
राधा यूँ रो रो कहे ॥
एक बार तो राधा बनकर देखो,
मेरे सांवरियां,
राधा यूँ रो रो कहे,
राधा यूँ रो रो कहे ॥
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने लिरिक्स
मेरी लगी श्याम संग प्रीत,
ये दुनिया क्या जाने,
मुझे मिल गया मन का मीत,
ये दुनिया क्या जाने,
क्या जाने कोई क्या जाने,
क्या जाने कोई क्या जाने,
मेरी लगी श्याम संग प्रित,
ये दुनिया क्या जाने ॥
छवि लखि मैंने श्याम की जब से,
भई बावरी मैं तो तब से,
बाँधी प्रेम की डोर मोहन से,
नाता तोड़ा मैंने जग से,
ये कैसी निगोड़ी प्रीत,
ये दुनिया क्या जाने,
मेरी लगी श्याम संग प्रित,
ये दुनिया क्या जाने ॥
मोहन की सुन्दर सूरतिया,
मन में बस गई मोहनी मूरतिया,
जब से ओढ़ी श्याम चुनरिया,
लोग कहे मैं भई बावरियां,
मैंने छोड़ी जग की रीत,
ये दुनिया क्या जाने,
मेरी लगी श्याम संग प्रित,
ये दुनिया क्या जाने ॥
हर दम अब तो रहूँ मस्तानी,
रूप राशि अंग अंग समानी,
हेरत हेरत रहूँ दीवानी,
मैं तो गाऊँ ख़ुशी के गीत,
ये दुनिया क्या जाने,
मेरी लगी श्याम संग प्रित,
ये दुनिया क्या जाने ॥
मोहन ने ऐसी बंसी बजाई,
गोप गोपियाँ दौड़ी आई,
सब ने अपनी सुध बिसरायी,
लोक लाज कुछ काम न आई,
फिर बाज उठा संगीत,
ये दुनिया क्या जाने,
मेरी लगी श्याम संग प्रित,
ये दुनिया क्या जाने ॥
मेरी लगी श्याम संग प्रीत,
ये दुनिया क्या जाने,
मुझे मिल गया मन का मीत,
ये दुनिया क्या जाने,
क्या जाने कोई क्या जाने,
क्या जाने कोई क्या जाने,
मेरी लगी श्याम संग प्रित,
ये दुनिया क्या जाने ॥
राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा लिरिक्स
राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा,
श्याम देखा, घनश्याम देखा,
ओ बंसी बजाते हुए,
ओराधा तेरा श्याम देखा ॥
राधा तेरा श्याम हमने मथुरा मैं देखा,
बंसी बजाते हुए,
ओराधा तेरा श्याम देखा ॥
राधा तेरा श्याम हमने गोकुल मैं देखा
गैया चराते हुए ओ राधा तेरा श्याम देखा ॥
राधा तेरा श्याम हमने वृन्दावन मैं देखा
रास रचाते हुए ओ राधा तेरा श्याम देखा ॥
राधा तेरा श्याम हमने गतिपुरा मैं देखा,
गोवर्धन उठाते हुए ओ राधा तेरा श्याम देखा ॥
राधा तेरा श्याम हमने सर्वजगत मैं देखा,
राधा राधा जपते हुए,
ओराधा तेरा श्याम देखा ॥
श्याम देखा, घनश्याम देखा,
ओ बंसी बजाते हुए,
ओराधा तेरा श्याम देखा ॥
राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा
राधा रानी हमें भी बता दे जरा | श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम |
यशोमती मैया से बोले नंदलाला राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला | राधा कृपा कटाक्ष अर्थ सहित |