हनुमान जी के बचपन का नाम और उनके 11 रहस्मय नाम

हनुमान जी के बचपन का नाम:- चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन हनुमान जयंती का पर्व में मनाया जाता है हिंदू ग्रंथो के अनुसार इस दिन पवन पुत्र हनुमान जी का जन्म हुआ था जिस कारण इस दिन का काफी महत्व बताया गया है धार्मिक ग्रंथो में शास्त्रों आदि में Hanuman Ji के बारे में अनेक बातें बताई गई है जिनमें उनके कई नाम का वर्णन मिलता है जिस से कोई ना कोई रहस्य जुड़ा हुआ है

hanumaan jee ke bachapan ka naam

आज हम आपको हनुमान जी के बचपन का नाम (Hanuman Ji Ke Bachpan Ka Naam) व उनके 11 ऐसे नाम के बारे में बताने वाले हैं जो सबसे ज्यादा खास माने जाते हैं और इस लेख में यह जानकारी भी देंगे की यह नाम क्यों खास है और इन नाम की क्या खासियत है

हनुमान जी के बचपन का नाम | Hanuman Ji Ke Bachpan Ka Naam

बहुत कम लोग जानते हैं कि पवन पुत्र Hanuman Ji के बचपन का नाम क्या था और उनका सबसे पहले वह असली नाम क्या था  हनुमान जी के बचपन का नाम मारुति था जो उनका सबसे पहला व असली नाम था

हनुमान जी के 11 नाम | Hanuman Ji Ke 11 Naam

  • पवन पुत्र हनुमान जी के बचपन का नाम मारुति था .
  • वह देवी अंजना के पुत्र होने से उन्हें अंजनी पुत्र हनुमान भी कहा जाता था और और उनके पिता केसरी के नाम से भी जाना जाता था इसी कारण से हनुमान चालीसा में कई जगह केसरी नंदन के नाम से हनुमान जी को  संबोधित किया गया है.
  • हिंदू ग्रंथो के अनुसार बचपन में जब Hanuman Ji ने सूर्य देव को अपने मुख में समा लिया था तो तब इंद्रदेव ने क्रोधित होकर उन पर वजर से प्रहार कर दिया था जिससे मारुति की अनु मतलब थोड़ी पर लगा जिससे उनकी थोड़ी टूट गई और वह सुज गई जिस कारण से उन्हें हनुमान जी के नाम से जाने जाना लगा.
  • पौराणिक कथाओं के अनुसार Hanuman Ji वायुदेव के पुत्र थे जिस कारण से उन्हें पवन पुत्र या वायु पुत्र के नाम से जाने जाना लगा.
  • हनुमान जी भोलेनाथ के रुद्र अवतार कहलाते हैं इसलिए उन्हें शंकर सुवन कहा जाता है.
  • शास्त्रों के अनुसार Hanuman Ji सबसे शक्तिशाली और बलवान थे इसलिए उनको बजरंगबली के नाम से भी जाना जाता है.
  • रामायण के अनुसार हनुमान जी को कपि श्रेष्ठ भी कहा जाता है.
  • हनुमान जी प्रभु श्री राम के अन्य भक्त होने के कारण उन्हें रामदूत भी कहा जाता है.
  • हनुमान जी को पंचमुखी रूप में भी जाना जाता है.
  • हनुमान जी को वानर यूथपत्ती भी कहा जाता है.

वानर यूथपति का अर्थ | Vanar Utpatti Ka Arth

हनुमान जी को वानर उत्पत्ति के रूप में भी जाना जाता है वानर सेवा में हर टोली का एक सेनापति होता था जिसे युथ पति कहते थे रामायण के अनुसार अंगद, नल -नील और केसरी आदि कई यूथपति थे

हनुमान जी के चमत्कारी नाम व उनके अर्थ

हिंदू ग्रंथो के अनुसार हनुमान जी के अनेक चमत्कारिक नाम है और उनके अलग-अलग अर्थ है इस लेख में हम आपको हनुमान जी के चमत्कारिक नाम साथ ही उनके अर्थ भी बताने जा रहे हैं तो इस लेख पर बने रहिए.

  1. हनुमान का अर्थ टूटी हनु
  2. अंजनी पुत्र  का अर्थ माता अंजनी के पुत्र
  3. वायु पुत्र का अर्थ पवन देव के पुत्र
  4. महाबल का अर्थ एक हाथ से पहाड़ उठाने वाला और एक चलांग में समुद्र पार कर जाने वाले महाबली
  5. लक्ष्मण प्राण दाता का अर्थ लक्ष्मण को संजीवनी बूटी द्वारा जीवित करने वाले
  6. फाल्गुन सुख का अर्थ अर्जुन के मित्र
  7. रामेष्ट  का अर्थ राम जी के प्रिया

यह भी पढे़-

हनुमान जी की आरती

हनुमान चालीसा पढ़ने के नियम

राशि के अनुसार हनुमान मंत्र

Related New Post

Leave a Comment